बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा 1 करोड़ अनुदान

Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:15 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर): शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए अनुदान देने के प्रस्ताव को कुछ मंदिर न्यासियों के विरोध के बावजूद मंजूर कर दिया। पूर्व कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने मंदिर न्यास के इस फैसले को प्रदेश हाईकोर्ट का अवमानना बताया।

मंगलवार को शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास की बैठक मंदिर सहायक आयुक्त व उपमंडलाधिकारी कांगड़ा जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। मंदिर परिसर की चारदीवारों में बरसात के कारण हो रहे पानी रिसाव को रोकने के लिए 2 कमरों को वैज्ञानिक तरीके से मुरम्मत कराने का फैसला लिया गया। हालांकि मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुदान देने के प्रस्ताव में मंदिर ट्रस्टी पंडित राम प्रसाद सहित कुछ अन्य न्यासियों ने आपत्ति जरूर जताई परन्तु अधिकतर मंदिर न्यास के सदस्यों ने न्यास के प्रस्ताव का समर्थन किया। 

Edited By

Simpy Khanna