शोभायात्रा के साथ बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव शुरू, सीएम सुक्खू ने लिया भाग

Friday, Mar 08, 2024 - 08:07 PM (IST)

बैजनाथ (पपरोला) (गौरव/सुरेंद्र/बावा): बैजनाथ में शुक्रवार को 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज शोभायात्रा के साथ हुआ। महोत्सव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। विश्राम गृह बैजनाथ से चली शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ सीएम ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की व मंदिर परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जाकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत झंडा रस्म अदा करने के बाद दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

13 देवी-देवताओं ने भरी हाजिरी
महोत्सव में शुक्रवार को 13 देवी-देवताओं ने हाजिरी भरी। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मेला कमेटी व अन्य संगठनों की ओर से मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार व यादविंदर गोमा, डीसी कांगड़ा हेमराज भैरवा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम देवी चंद ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल, एसएचओ नाजर सिंह, एक्सियन एसके सूद, रविंद्र बिट्टू, अनुराग शर्मा, विरेंद्र जम्वाल, संजय चौहान, रविंद्र राव, सचिन शर्मा, शलभ अवस्थी, राजेश शर्मा, माेहिंद्र डोहरी, विनोद राणा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

हजारों शिवभक्तों ने किए पावन पिंडी के दर्शन 
सुबह करीब 3 बजे शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मेले के पहले दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारों के साथ पावन पिंडी के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन की ओर से पूरे मंदिर को बाहरी राज्यों व विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों में फूलों से सजाया गया है।

पहली सांस्कृतिक संध्या में ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकार कुमार साहिल व काकू राम ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस संध्या में सीपीएस आशीष बुटेल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

सीपीएस ने सीएम के समक्ष रखी ये मांगें
सीपीएस किशोरी लाल ने सीएम सूक्खू के समक्ष बैजनाथ में पालटैक्नीकल काॅलेज व आईटीआई खोलने की मांग रखी। इसके अलावा बैजनाथ सिविल अस्पताल को 150 बिस्तर का करने, अल्ट्रासाऊंड, सीटी स्कैन व ब्लड बैंक, होली उतराला मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने, बैजनाथ व बीड़ में इंडोर स्टेडियम बनाने, ततवाणी को पर्यटन की दृष्टि से सड़क बनाने व सिविल कोर्ट में चैंबर बनाने की मांग रखी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay