सैप्टिक टैंक में गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

Monday, Sep 21, 2020 - 08:42 PM (IST)

बैजनाथ: उपमंडल बैजनाथ की एक पंचायत के सैप्टिक टैंक में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा उसे बचाने में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार निवासी पंतेहड़ ने अपने घर में एक सैप्टिक टैंक बना रखा था जिसे चालू नहीं किया गया था। जब उसने मिस्त्री का कार्य करने वाले शक्ति चन्द को बुला कर इसमें पाइप की फिटिंग करानी शुरू की और वह टैंक में उतर गया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो उसके पड़ोस में रहने वाला मुहमद आलम भी उसी टैंक में उतर गया। जब वह भी काफी देर तक बाहर नहीं आया तो लोगों ने शोर मचाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। जब फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और सैप्टिक टैंक का लैंटर तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला। शक्ति चन्द (53) पुत्र बालक राम निवासी कुंसल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मुहमद आलम को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां अब उसकी हालत में सुधार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बैजनाथ भेज दिया है। एसएचओ चिन्त राम ने मामले की पुष्टि की है।

Kuldeep