मांगों को लेकर इस दिन विधासनसभा का घेराव करेगी बैजनाथ किसान सभा

Friday, Dec 07, 2018 - 07:52 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): बैजनाथ किसान सभा मांगों को लेकर 11 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेगी। किसान सभा ने मंगलवार को किए जाने वाले विधानसभा घेराव करने के लिए शुक्रवार को डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार को मांग पत्र सौंपकर अनुमति ली। डी.सी. कांगड़ा से विधानसभा घेराव की अनुमति लेने पहुंची किसान सभा की सचिव पवना कुमारी ने बताया कि किसान सभा बैजनाथ एवं वन अधिकार समितियां हिमाचल प्रदेश में वन कानून के कार्यान्वय के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 से अब तक समय-समय पर प्रदेश सरकारों की राजनीतिक इच्छा होने के बावजूद भी वन भूमि पर आश्रित लोगों को अधिकार पट्टे प्रदान नहीं किए जा सके।

इन जिलों के 1500 लोग लेंगे प्रदर्शन में भाग

पवना ने बताया कि किसान सभा बैजनाथ के नेतृत्व में सभी वन अधिकार कमेटियों शीतकालीन विधानसभा परिसर धर्मशाला में लोकतांत्रिक एंव शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा घेराव के लिए मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, लाहौल-स्पीति व चम्बा जिला के लगभग 1500 के करीब लोग भाग लेंगे। इस मौके पर किसान सभा बैजनाथ के  अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Vijay