नकली फेसबुक अकाऊंट बना किया फर्जीवाड़ा

Monday, Jan 20, 2020 - 07:51 PM (IST)

बैजनाथ, (सुरिंद्र): बार-बार लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जाता है, लेकिन साइबर क्राइम करने वाले व लोगों को ठगने वाले नए-नए रास्ते निकाल लेते हैं। ऐसा ही वाक्या उस समय पेश आया, जब बैजनाथ के एक व्यक्ति की तस्वीर लगा साइबर क्राइम करने वाले ने नकली फेसबुक अकाऊंट बनाकर उसके दोस्तों का शिकार करना शुरू कर दिया तथा उसके 2 दोस्तों से 35,000 रुपए की राशि अपने नोएडा के किसी बैंक अकाऊंट में डलवा ली। बैजनाथ निवासी ने बताया कि उसके दोस्तों के फोन आने शुरू हुए कि उसे ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि फेसबुक अकाऊंट के जरिए वह पैसे मंगवा रहे हैं। इस पर उनका माथा ठनका कि उन्होंने तो किसी से भी पैसे नहीं मंगवाए हैं तो फिर उनके नाम पर पैसे कौन मांग रहा है।

आईडी को हैक कर कोई व्यक्ति पैसे की मांग कर रहा है

इस पर उन्होंने अपने दोस्तों से फेसबुक पर होने वाली बातचीत के स्क्रीन शॉट मंगवाए। इन स्क्रीन शॉट्स में फेसबुक पर फोटो तो उन्हीं का था, लेकिन नाम किसी अशोक कुमार आसाम निवासी का था। उन्होंने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले उनके एक दोस्त ने 25,000 रुपए की राशि नोएडा स्थित बैंक अकाऊंट में डाल दी तो एक दोस्त कंडबाड़ी निवासी ने 10,000 रुपए की राशि डाल दी। इस पर उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों तथा दोस्तों को आगाह किया कि उनकी आईडी को हैक कर कोई व्यक्ति पैसे की मांग कर रहा है, इसलिए कोई भी व्यक्ति उनके नाम पर कोई भी पैसा न डाले। उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने बैजनाथ थाने में भी शिकायत दर्ज करवा दी है। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने शिकायत की पुष्टि की है।

Kuldeep