भोले के जयकारों से गूंजी शिव नगरी

Monday, Aug 05, 2019 - 10:49 PM (IST)

पपरोला: सावन माह के तीसरे सोमवार मेले में  दिनभर भोले के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे। सोमवार सुबह 3 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही सैंकड़ों शिवभक्त कतारों में लगने शुरू हो गए थे। जिनकी संख्या दिन चढऩे के साथ-साथ बढ़ती गई और देर शाम तक हजारों तक जा पहुंची। शिवभक्तों ने मंदिर के समीप खीर गंगा घाट पर स्नान कर घंटों लाइनों में लगकर पावन पिंडी के दर्शन किए और मंदिर न्यास व शिवभक्तों द्वारा लगाए गए भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। सावन माह के तीसरे मेले के दिन मंदिर परिसर में मंदिर न्यास कर्मियों व एन.एस.एस. स्वयंसेवियों ने अपनी सेवाएं दीं। मंदिर सहायक एवं एस.डी.एम. छवि नांटा ने बताया कि मेले के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन किए, जबकि मंदिर के अंदर शिव भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन भी किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बैजनाथ शिव मंदिर में  पूजा-अर्चना की

उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शनों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मेला ग्राऊंड में खरीददारी भी की, वहीं मंदिर में कई श्रद्धालु नंदी बैल के कानों में अपनी मनोकामना मांगते दिखे। इस दौरान आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बैजनाथ शिव मंदिर में  पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी व कई गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे। उधर, दूसरी ओर नाग पंचमी को लेकर भक्तों ने अवाही नाग मंदिर में जाकर माथा टेका व पूजा-अर्चना की।

 

Kuldeep