Kangra: अनियंत्रित होकर आपस में टकराए पैराग्लाइडर, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 08:07 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग हुई है। इसमें एक विदेशी फ्री फ्लायर पैराग्लाइडर पायलट की मौत की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन बीड़ से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार दो विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों ने टेक ऑफ साइट बिलिंग से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद दोनों पैराग्लाइडर किसी कारण हवा में अनियंत्रित होकर आपस में ही टकरा गए और पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। दुर्घटना के कारण एक विदेशी पायलट की मौत हो गई, वहीं दूसरा सुरक्षित बताया जा रहा है। पोलैंड तथा बेल्जियम के पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भरी थी।

इनमें से बेल्जियम के पायलट पैट्रिक की मौत हो गई है। पुलिस ने विदेशी पायलट के शव को बरामद कर लिया है। पूरी जानकारी पुलिस टीम के लौटने के बाद ही प्राप्त हो सकेगी। विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में कुछ दिनों पश्चात पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित किया जाना है। ऐसे में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर पायलट इन दिनों बीड बिलिंग पहुंचे हैं। डीएसपी बैजनाथ अनिल कुमार शर्मा ने बताया की बिलिंग से उड़ान भरने का प्रसाद दोनों पायलट आपस में हवा में टकरा गए। इस कारण से एक बेल्जियम के एक पायलट की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News