चलवाड़ा पंचायत की लापरवाही, 60 बोरी सरकारी सीमेंट बना पत्थर

Saturday, Aug 24, 2019 - 10:07 AM (IST)

जवाली (दौलत चौहान): जवाली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चलवाडा-एक में सरकारी सीमेंट की 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत चलवाडा-एक में सार्वजनिक रास्ता के निर्माण हेतु 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था जोकि पंचायत में पहुंच गया परन्तु बीडीओ फतेहपुर द्वारा स्वीकृति पत्र नहीं दिया गया जिस कारण 60 बोरी सरकारी सीमेंट पत्थर बन गया।

सरकारी सीमेंट खराब होने के कारण सरकारी खजाने को चपत लगी है। लोगों के अनुसार अगर सीमेंट को प्रयोग में नहीं लाया जाना था तो फिर इसको पंचायत में किस लिए दिया गया। आखिरकार किसकी लापरवाही से सरकारी सीमेंट खराब हुआ है।इसकी छानबीन करके लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी या पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बारे में एस.डी.एम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चलवाडा-एक में 60 बोरी सरकारी सीमेंट खराब होने की सूचना मिली है,जिसकी जांच बीडीओ से करवाई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Edited By

Simpy Khanna