परिवार समेत मां बगलामुखी के धाम पहुंचे शिक्षा मंत्री

Sunday, Dec 15, 2019 - 03:38 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ मां बगलामुखी ( बनखंडी) के दरवार में प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने परिबार सहित शीश नभाया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज परिबार सहित आज रविबार को दोपहर के समय बगलामुखी मंदिर पहुंचे। मंदिर में पहुंचने के उपरांत शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को मुख्य प्रबंधक रजत गिरी के आदेशानुसार मंदिर के पुजारियों ने बिधिपूर्बक पूजा अर्चना करवाई। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल तथा पुजारियों ने शिक्षा मंत्री को माँ का स्वरूप तथा चुनरी भेंट की।

शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बताया कि यहां पर आकर मेरा मन बहुत प्रसन्न होता है और यहां की व्यवस्था और रखरखाब को देखकर उन्होंने बहुत खुशी जाहिर की । शिक्षा मंत्री ने मंदिर प्रबंधक और समस्त पुजारियों को इसके उचित रखरखाव के लिए धन्यवाद किया और संपूर्ण हिमाचल में सभी लोगों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की और बताया कि यहां पर आकर मेरा मन बहुत प्रसन्न होता है और मन को आत्मिक शांति भी मिलती है और मां से यही बारंबार प्रार्थना की कि सभी लोग यहां पर सुख शांति से अपना जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि मैं यहां दिन पर दिन मंदिर में बढ़ते हुए जनाधार से और व्यवस्था से बहुत प्रसन्न हूं और मैं यही कामना करता हूं कि आगे और भी व्यवस्था यहां पर अच्छी हो ताकि यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी ना हो।

 

kirti