सैनिक गोली से नहीं घबराते, राहुल गांधी लेजर लाइट से घबरा गए : अनुराग

Friday, Apr 12, 2019 - 08:39 PM (IST)

बड़सर (रजनीश): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा हार को सामने देखते हुए तरह-तरह के झूठ फैलाने और प्रोपेगंडा के जरिए देश के मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। बड़सर में पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे मई महीने की 23 तारीख पास आ रही है, विपक्षी दलों को अपनी पराजय सामने दिख रही है। हार को सामने देखते हुए कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दल अब झूठ के जरिए भय का वातावरण खड़ा करने में जुट गए हैं। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे यह महामिलावटी दल तरह-तरह के प्रोपेगंडा के माध्यम से देश के मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर मचे बवाल पर अनुराग ने कहा कि हमारे वीर सैनिक छाती पर गोली खाने से नहीं घबराते हैं लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी कैमरे की लेजर लाइट चेहरे पर पडऩे से ही इतना घबरा गए कि गृह मंत्रालय में सुरक्षा मामले की शिकायत कर दी।


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की ठेकेदार है

उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में भारी संख्या में जनता की भागीदारी देख कर वोट बैंक की राजनीति करने वाले दलों के पैर से जमीन खिसक गई है और अब इसमें कोई ई.वी.एम. का रोना रो रहा है, कोई भाजपा सरकार बनने पर देश में कभी चुनाव न होने की बात कर रहा है तो कोई अपनी जान को खतरा बता कर देशवासियों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कल कांग्रेस पार्टी ने देश वासियों को भ्रमित करने के लिए एक और झूठ बोल कर सनसनी फैलाने का प्रयास किया मगर हमेशा की तरह थोड़ी ही देर में उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया। कांग्रेस ने जिसे ‘ग्रीन लेजर’ बताकर राहुल गांधी की जान पर खतरे की आशंका जताई उसको गृह मंत्रालय ने कांग्रेस के ही एक फोटोग्राफर के मोबाइल की ‘ग्रीन लाइट’ बताकर खारिज कर दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की ठेकेदार है, जिसमें इनके केंद्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेता शामिल हैं।

Kuldeep