393 नए घरों को दी गई विद्युत सप्लाई

Monday, Dec 31, 2018 - 05:46 PM (IST)

बड़सर (वेद): विद्युत मंडल बड़सर में विद्युत व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अप्रैल से नवम्बर तक 94.75 लाख रुपए खर्च किए गए। बड़सर उपमंडल के विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि भोरंज व बिझड़ी में विद्युत सप्लाई में शिकायत मिलने के बाद सौभाग्य योजना के तहत 12.12 लाख रुपए की लागत से 393 घरों में नए विद्युत कनैक्शन दिए गए। इसके साथ ही बरसात और आंधी से छोटी-बड़ी लाइनों के टूटे पोलों के स्थान पर 45.75 लाख रुपए से 279 पोल नए लगाए गए।

24.5 लाख की लागत से सर्विस वायरिंग भी बदली गई।

वहीं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत 16.75 लाख रुपए की लागत से 1 फेस की 2.825 कि.मी. और 3 फेस की 940 कि.मी. नई लाइनें बिछाई गईं। इसके अतिरिक्त 4.12 लाख रुपए की राशि से 504 मीटर 11 के.वी. एच.टी. लाइन बिछाई गई, साथ ही 16.5 लाख की राशि से विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए डी.डी. आरज भी लगाए गए, जबकि 24.5 लाख की लागत से 2.5 किलोमीटर खराब बिजली की सर्विस वायरिंग भी बदली गई। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली बचाएं और राष्ट्र के उत्थान व विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।

Kuldeep