3 जगह होगी बैडमिंटन खिलाडिय़ों की स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 11:53 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 22 फरवरी से 26 फरवरी तक धर्मशाला स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के इंडोर खेल परिसर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 फरवरी को प्रातः10 बजे प्रदीप्त कुमार बिशोई, सचिव, डाक विभाग एवं अध्यक्ष डाक सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अर्जुन पुरुस्कार व द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच पुलेला गोपीचंद और बैडमिंटन पुरुष एकल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैंपियन व अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगे। 20 फरवरी से टीम आना शुरु हो जाएंगी। हालांकि खिलाडिय़ों की 3 जगह स्क्रीनिंग करवाई जाएंगी।

यह 3 जगह पठानकोट, गग्गल एयरपोर्ट तथा धर्मशाला बस स्टैंड शामिल हैं। यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो उस खिलाड़ी का कोविड टैस्ट करवाने के लिए कहा जाएगा। बैडमिंटन के इस महाकुंभ में 19 डाक परिमंडलों से लगभग 170 प्रतिभागी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इन परिमंडलों में आसाम, केरला, गुजरात, यू.पी., कर्नाटका, महाराष्ट्रा, तमिलनाडू, बेस्ट बंगाल, राजस्थान, पंजाब, ओडिसा, दिल्ली, हरियाणा, एच.पी., छतीसगढ़, यू.के., बिहार, झारखंड व एम.पी. शामिल हैं। दर्शकों के लिए इस राष्ट्र स्तरीय प्रतिस्पर्धा का ऑनलाइन प्रसारण वैबसाइट व धर्मशाला मंडल के फेसबुक पेज और यू-टयूब चैनल के माध्यम से भी किया जाएगा। अधीक्षक डाकघर, डाक मंडल धर्मशाला एस.पी. शर्मा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News