बद्दी एसआईयू टीम ने चंबा के युवक से 1 किलो 365 ग्राम चरस की बरामद

Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:30 AM (IST)

बद्दी (आदित्य चड्ढा) : बद्दी के तहत गांव ठेड़ा में एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किराए के कमरे से 1 किलो 365 ग्राम चरस बरामद की है। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम में हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, नरेंद्र, धर्मवीर, चंद्रशेखर, दया सिंह व बलविंदर सिंह शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जब एसआईयू टीम ने ठेड़ा निवासी निर्मल सिंह के किराएदार धर्मपाल पुत्र रामलाल निवासी हलोग डाकघर सेई कोठी तहसील चुराह जिला चंबा के कमरे की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कमरे से 1 किलो 365 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ के दौरान एसआईयू टीम को जानकारी मिली कि धर्मपाल लगभग 2 साल पहले भी चरस के मामले में पुलिस थाना चुवाड़ी जिला चंबा से फरार चल रहा था। टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी धर्मपाल निवासी जिला चंबा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 
 

Content Writer

prashant sharma