Watch Video : बद्दी में सामने आया पशुओं की तस्करी का मामला, 2 गिरफ्तार

Sunday, Jan 28, 2018 - 06:31 PM (IST)

बद्दी (आदित्य): पशुओं की तस्करी के मामले प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार देर रात को बद्दी में पशुओं से भरा ट्रक शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा। पशुओं को ट्रक में रस्सिओं से बांध कर ठूस-ठूस कर भरा था। ये पशुओं को मंडी से तस्करी कर यूपी ले जाया जा रहा था। 


शिव सेना पंजाब के जिला अध्यक्ष मुकेश लक्की ने बताया कि उन्हें पंजाब से आई सूचना के बाद शिव सेना ने नालागढ़ में नाका लगाया था। लेकिन ट्रक नाका तोड़कर भागा गया। तभी उन्होंने बद्दी तक ट्रक का पीछा किया और उसे रोक लिया। सूचना एसपी गौरव सिंह को दी गई और तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।


डीएसपी बद्दी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने देर रात पशु से भरा ट्रक पकड़ा है। जिसमें 14 भैसें ओर 11 कटड़े भरे हुए थे। पुलिस ने यूपी के दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि इन पशुओं को बिलासपुर के घुमारवीं से यूपी ले जाया जा रहा था।