प्रशासन के खिलाफ कालेज में ए.बी.वी.पी. का धरना-प्रदर्शन

Saturday, Jul 13, 2019 - 07:53 PM (IST)

बड़सर, (रजनीश): डिग्री कालेज चकमोह में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चकमोह ने कालेज परिसर में कालेज की समस्याओं को लेकर कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया। इसमें कालेज के विद्याॢथयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके उपरांत ए.बी.वी.पी. इकाई ने कालेज के प्रधानाचार्य को कालेज की समस्याओं के बारे में मांग पत्र सौंपा व मांग की कि कालेज में रिक्त पड़े प्रवक्ताओं के पदों को 15 दिनों के भीतर भरा जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चकमोह के सचिव आशुतोष बन्याल ने बताया कि डिग्री कालेज चकमोह में काफी समय से प्रवक्ताओं के पद रिक्त  हैं, जबकि नया सत्र भी शुरू हो चुका है लेकिन कालेज प्रशासन रिक्त पदों को नहीं भर पाया। उन्होंने रिक्त पदों को भरने की मांग की है।

कालेज में छात्रों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया

उन्होंने कहा कि चकमोह कालेज में 2 पद रासायनिक विज्ञान, 2 पद गणित व 1 पद सोशलॉजी प्रवक्ता का रिक्त है। कालेज प्रशासन को इस संदर्भ में विगत सोमवार को भी एक मांग पत्र सौंपा गया था व कालेज में छात्रों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया था लेकिन कालेज प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। कालेज प्रशासन ने कालेज में रिक्त पदों, कालेज परिसर की साफ-सफाई व शौचालयों की दशा को जल्द नहीं सुधारा  तो ए.बी.वी.पी. इकाई कालेज प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और तेज करेगी व इसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ए.बी.वी.पी. इकाई के उपाध्यक्ष अभिषेक सोहारू, आशीष ढटवालिया, साहिल सांख्यान, अंशुल शर्मा, कोमल, तन्नु व वैशाली सहित काफी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

 

Kuldeep