बड़ा भंगाल के लिए चम्बा से राशन लेकर उड़ेगा हैलीकॉप्टर

Monday, Aug 06, 2018 - 02:15 PM (IST)

चम्बा: चंबा में रविवार को खराब मौसम की वजह से बड़ा भंगाल के 162 राशन कार्ड धारकों को दिनभर इंतजार करने के बाद निराश होना पड़ा। बड़ा भंगाल के लिए हवाई उड़ान न होने के चलते अब इस अभियान को सोमवार को अंजाम दिया जाएगा। राशन की खेप लेकर एक हैलीकॉप्टर सोमवार को जिला मुख्यालय चम्बा से बड़ा भंगाल के लिए उड़ान भरेगा। रविवार को भी इस सरकारी उड़नखटोले का जिला मुख्यालय में पहुंचने का इंतजार होता रहा, लेकिन मौसम खराब होने के चलते चम्बा के लिए यह हवाई उड़ान नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री ने भी बड़ा भंगाल तक राशन पहुंचाने को लेकर गंभीरता जताई है और कहा है कि प्रयास रहेगा कि मौसम के खुलते ही राशन की खेप बड़ा भंगाल तक भेज दी जाएगी। 


उल्लेखनीय है कि कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल का संपर्क डेढ़ माह से शेष विश्व से कट गया है। बड़ा भंगाल में रह रहे सैकड़ों ग्रामीणों को खाने के लिए राशन की कमी आ रही है। बड़ा भंगाल तक पैदल पहुंचने में 3 से 4 दिन का वक्त लग जाता है। ऐसे में सरकार ने इसके लोगों को राशन की खेप पहुंचाने के लिए हैलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई मार्ग का सहारा लेने का निर्णय लिया हुआ है। चम्बा पहुंचे जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी 3 दिन से यहां डेरा जमाए हुए हैं। वह खुद हैलीकॉप्टर के जरिए राशन की खेप बड़ा भंगाल तक पहुंचाने का निर्णय लिए हुए हैं, लेकिन मौसम उनकी उम्मीदों पर पिछले 3 दिनों से पानी फेर रहा है। 

Ekta