खराब रिजल्ट पर मुश्किल में पड़ सकते हैं कई स्कूलों के प्रिंसीपल

Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:46 PM (IST)

घुमारवीं: बिलासपुर जिला में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के मामले में पिछले कुछ दिनों से चल रहा मूल्यांकन आखिरकार पूरा हो गया है। विभाग की जिला इकाई की ओर से इन स्कूलों से मंगवाई गई रिपोर्ट में प्रिंसीपलों ने कई तरह के बहाने पेश किए हैं। स्कूलों ने सभी मामलों में स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए व्यवस्थागत कमियों का ठीकरा पलटकर सरकार के सिर ही फोड़ दिया है। शिक्षा विभाग को जिला स्तर पर मिली रिपोर्ट के बाद अब इस मामले को निदेशालय भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिलासपुर जिला में खराब रिजल्ट के दायरे में आ रहे स्कूलों के प्रभारी शिक्षकों के साथ संबंधित विषयों पर सरकार कठोर कार्रवाई कर सकती है।


सरकार हर प्रकार की सुविधा स्कूलों में दे रही
विभाग की ओर से शिमला निदेशालय भेजी गई रिपोर्ट को लेकर आज यहां शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा है कि जब सरकार हर प्रकार की सुविधा स्कूलों में दे रही है तो फिर शिक्षकों व प्रिंसीपलों को रिजल्ट पर तो ध्यान देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले राज्य सरकार की ओर से लिखित में आदेश आए थे कि बिलासपुर जिला में हाई स्कूल व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में इस सत्र के दौरान आए हुए विभिन्न कक्षाओं के नतीजों की समीक्षा की जाए। इसके लिए उन्होंने शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र के आधार पर ऐसे तमाम स्कूलों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने स्कूलों में रिजल्ट का मूल्यांकन करके इसके लिए जिम्मेदार कारणों पर एक विस्तृत रिपोर्ट दें।