खराब रिजल्ट देने वाले स्कूल प्रभारियों को शिक्षा विभाग का कड़ा फरमान

Wednesday, Jun 21, 2017 - 02:29 PM (IST)

ककीरा: चंबा में 10वीं और 12वीं कक्षा में खराब परिणाम देने वाले स्कूलों के प्रभारियों को लिखित में स्पष्टीकरण देना पड़ेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित स्कूलों को लिखित आदेश प्राप्त हो चुके हैं। जिन स्कूलों का परिणाम इस वर्ष खराब आया है उसकी वजह सहित पूरी रिपोर्ट विभाग को देनी होगी। रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए निदेशालय भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जमा-2 कक्षा में जिला के 8 स्कूलों और 18 उच्च पाठशालाओं का परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा है। कुछेक स्कूलों का परिणाम 0 प्रतिशत रहा जिस कारण अभिभावकों द्वारा स्कूल की तालाबंदी भी की गई।  


25 प्रतिशत से कम रहा 26 स्कूलों का परीक्षा परिणाम
खराब परीक्षा परिणाम देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा विभाग शिमला के संयुक्त निदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि स्कूलों का खराब परिणाम रहना दुर्भाग्य की बात है। 26 स्कूलों जिनका परीक्षा परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा है, उनके प्रभारियों को लिखित में वजह सहित रिपोर्ट देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वजह सही न होने पर संबंधित स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।