भाजपा की आपसी खींचतान में विकास में पिछड़ा हमीरपुर : राणा

Monday, Aug 10, 2020 - 05:33 PM (IST)

हमीरपुर : राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पूर्व में वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिनके कार्यकाल में हमीरपुर में अथाह विकास हुआ है, लेकिन अब जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने पर विकास कार्य ठप्प पड़े हैं तथा भाजपा की एक लाबी ही अपनी सरकार को फ्लाप करने के प्रयास में लगे हुए हैं तथा इसी खींचतान में हमीरपुर जिला विकास में पिछड़ रहा है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हमीरपुर में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और उसके लिए दोष विपक्ष पर मढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है। भाजपा के लोग ही विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने में लगे हुए हैं, उसी का परिणाम है कि सड़कों की हालत बिगड़ चुकी है।

सुजानपुर सहित पूरे जिला में भाजपा की लाबी द्वारा सुनियोजित तरीके से अपनी सरकार की ही घेराबंदी की जा रही है जिससे खुद तो धड़े में बंटी भाजपा द्वारा अब विकास न होने का विपक्ष पर नजला फैंका जा रहा है जबकि अपनी सक्त भूमिका में विकास कार्यों के लिए सरकार घेर रही है तो वो भी भाजपा नेताओं  को अखर रहा  है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा के नेता अब तक विधानसभा चुनाव में हार का ग़म नहीं भुला पाए हैं और अब उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने  कहा कि 3 साल का कार्यकाल बीतने के बाद भाजपा का एक धड़ा जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री नहीं मान रहा है, उसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री भी जिला हमीरपुर को खास तवज्जों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही आपसी खींचतान से न तो नए प्रोजेक्ट मंजूर हो रहे हैं और न ही पूर्व कांग्रेस सरकार में शुरू हुए कार्य पूरे किए जा रहे हैं।
 

Edited By

prashant sharma