बच्ची के रोने की आवाज न आती तो पता ही नहीं चलता, कहां हुआ खौफनाक हादसा

Saturday, Feb 25, 2017 - 12:00 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): नाहन से करीब 30 किलोमीटर दूर शिमला मार्ग पर कलनोग के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बोलेरो के खाई में लुढ़कने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालात नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यूपी के मुज्जफर नगर के रहने वाले यह पर्यटक बोलेरो (UP 12-M-7941) में बैठकर शिमला घूमकर मसूरी जा रहे थे।


बच्ची के रोने की आवाज से हादसे का चला पता
शिमला से नाहन की तरफ आते हुए कलनोग के नजदीक तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो खाई में लुढ़क गई। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान सलीम (32) व नवविवाहिता फातमा (24) के रूप में की गई है। घायलों की पहचान फिरदोस, रफीक व कादर अली के रूप में हुई है। लोगों के मुताबिक हादसे का पता उन्हें तब चला जब तड़के सुबह घायल बच्ची के रोने की आवाज सुनी। तभी लोगों ने करीब एक घंटे तक बमुशिकल घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी भी हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।