बच्चे बदलने का मामला: कोई भी चिकित्सक गिरफ्तार हुआ तो नहीं करेंगे ड्यूटी

Saturday, Nov 05, 2016 - 05:00 PM (IST)

शिमला: बच्चे बदलने का मामला अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अब रैजीडैंट डॉक्टर ने भी मोर्चा खोल दिया है। कमला नेहरू अस्पताल के रैजीडैंट्स डाक्टर का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा एक भी चिकित्सक की गिरफ्तारी की जाती है तो सभी रैजीडैंट्स डॉक्टर अपनी सेवाएं देना बंद कर देंगे।


डॉक्टरों का कहना है कि अगर बच्चे की अदला-बदली हुई है तो किसी भी चिकित्सक ने यह जानबूझकर नहीं किया है। यहां पर नर्सों को तैनात किया गया था, नर्सों की गलती की वजह से यह सब कुछ हुआ।


शनिवार को आई.जी.एम.सी. में रैजीडैंट्स डॉक्टर की बैठक में कहा गया कि रजिडेंट डॉक्टर पर कार्रवाई की तो आंदोलन करेंगे। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आई.जी.एम.सी. में बैठक में एसोसिएशन ने पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।