शिक्षा निदेशालय गए विधायक को बाबू ने धमकाया, शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान

Tuesday, Sep 04, 2018 - 09:36 PM (IST)

शिमला: शिक्षा निदेशालय स्तर पर तबादलों को लेकर आम आदमी को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, उसका जीता जागता प्रमाण भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल को भी देखने को मिला। हुआ यूं कि जब विधायक आम आदमी बनकर अपने क्षेत्र से संबंधित तबादलों की जानकारी प्राप्त करने गए तो निदेशालय में बैठे एक बाबू से उनका सामना हुआ। बकौल विधायक उनको जानकारी उपलब्ध करवाने की बजाय बाबू ने धमकाया। इसके बाद विधायक मंगलवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिलने सचिवालय पहुंचे। उन्होंने इस दौरान मीडिया के समक्ष निदेशालय स्तर पर तबादलों को लेकर किए जा रहे दुव्र्यवहार की जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को मामले का संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

लोगों से सही व्यवहार करें कर्मचारी
उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर पर जो भी कर्मचारी तबादलों को देख रहे हैं, वे यहां पर आने वाले लोगों से सही व्यवहार करें। उन्होंने आरोपी कर्मचारी को अन्य जगह तबदील करने को भी कहा ताकि भविष्य में किसी व्यक्ति को इस तरह परेशानी का सामना न करना पड़े। शिक्षा मंत्री ने इस दौरान तबादला आदेशों को लेकर जारी किए जाने वाले डी.ओ. में पूरी पारदर्शिता बरतने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तबादलों को लेकर जारी होने वाले डी.ओ. कहां से निकल रहे हैं, इसका पूरा ध्यान रखा जाए और नियमों की परिधि में रहकर कार्य किया जाए।

Vijay