बबीता ने किया कुल्लू का नाम रोशन, चेस प्रतियोगिता में मनवाया लोहा

Wednesday, Oct 23, 2019 - 03:47 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला कुल्लू के बंजार घाटी के कलवारी स्कूल की छात्रा ने राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है। रिवालसर में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 23 सितंबर तक आयोजित हुई है। जिसमें क्लवारी स्कूल की छात्रा ने अपना लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगतिा में पहला स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर में अपना नाम दर्ज किया है। इस अवसर पर खेल प्रभारी नरेन्द्र ने बताया कि तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगतिा में योग व चैस की प्रतियोगतिा के लिए 23 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें क्लवारी स्कूल की छात्रा बबीता ने पहला स्थान प्राप्त किया हैं और उसका चयन राष्ट्र स्तरीय के लिए हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2से 8 नबंवर तक कोलकता में आयोजित की जाएगी। वहीं चैस के प्रभारी पदम सिंह, मोहिन्द्र ने बताया कि अड़र 14 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ववीता का चयन हुआ था।जिसमें उसने सव को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। ये पहली वार जिला कुल्लू से इस छात्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगतिा में पहला स्थान ले कर जिला कुल्लू व बंजार घाटी का नाम रोशन किया है।उन्होने बताया कि जिला उच्च शिक्षा निदेशक शिमला राजेश जस्वाल के द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2से 8 नबंवर तक कोलकता में आयोजित की जाएगी। वहीं चैस के प्रभारी पदम सिंह, मोहिन्द्र ने बताया कि अड़र 14 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ववीता का चयन हुआ था।जिसमें उसने सव को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। ये पहली वार जिला कुल्लू से इस छात्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगतिा में पहला स्थान ले कर जिला कुल्लू व बंजार घाटी का नाम रोशन किया है।उन्होने बताया कि जिला उच्च शिक्षा निदेशक शिमला राजेश जस्वाल के द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया है।

उन्होने कहा कि नंबवर माह में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के लिए छात्रा का चयन भी हुआ है। जिसके लिए अध्यापक के द्वारा छात्रा को तैयारी भी की जाएगी जिसे राष्ट्रस्तर पर भी जिला कुल्लू का नाम रोशन करेगी। वही स्कूल के प्रधानाचार्या सुरेंद्र परमार ने छात्रा और खेल प्रभारी सहित सभी स्कूल स्टाॅप को बधाई दी और छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामाना की। उन्होने कहा कि स्कूल पंहुचने पर छात्रा बबीता का भव्य स्वागत किया जाएगा और आने वाले वार्षिक समारोह में छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं उच्च शिक्षा उपनिदेश बलवंत ने बताया जिला कुल्लू के लिए गर्व की बात हैं, जिला कुल्लू ने पहली बार चैस प्रतियोगिता में राज्य सतरीय में अपना लोहा मनवाया है, इस कामयावी के लिए स्कूल व खेल प्रभारी नरेन्द्र कुमार सहित अध्यापक को बधाई दी, छात्रा को आने वाले भविष्य की शुभकामनाए दी। और कहा कि आने वाले राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में छात्रा जिला कुल्लू सहित घाटी को नाम भी रोशन करेगी।

Edited By

Simpy Khanna