बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मची खलबली: 2026 में आ सकता है यह सबसे बड़ा संकट

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:04 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। 20वीं सदी की रहस्यमय भविष्यवक्ता, जिन्हें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है, उनकी पुरानी भविष्यवाणियाँ एक बार फिर दुनिया का ध्यान खींच रही हैं। हम बात कर रहे हैं दिवंगत नेत्रहीन बाबा वेंगा की। वैश्विक पटल पर कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए मशहूर वेंगा अब सोने की कीमतों में मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ उछाल के कारण चर्चा के केंद्र में हैं। उनकी एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी के अनुसार, वर्ष 2026 में दुनिया एक बड़े 'नकदी संकट' (Cash Crisis) की चपेट में आ सकती है, जिसके कारण सोना की चमक अभूतपूर्व रूप से बढ़ जाएगी।

2026 का 'वित्तीय तूफान' और सोने का सुरक्षित ठिकाना

बाबा वेंगा ने कथित तौर पर 2026 के लिए एक बड़े वित्तीय उथल-पुथल की आशंका जताई थी। उनका मानना ​​था कि इस संकट की घड़ी में, जब पारंपरिक निवेश विकल्प धूल फांक रहे होंगे, तब सोना ही निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद आश्रय स्थल बनकर उभरेगा। मांग में यह अचानक और ज़बरदस्त उछाल सोने की कीमतों को ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

भारत में सोने की कीमत का नया शिखर

अगर बाबा वेंगा की भविष्यवक्ता की बात सच होती है, तो भारतीय बाज़ार में सोने के दाम सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बाज़ार विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि यह क़ीमत ₹1.62 लाख से ₹1.82 लाख प्रति 10 ग्राम के अविश्वसनीय स्तर को छू सकती है।

वर्तमान में, MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के वायदा भाव ने पहले ही ₹1,32,294 का रिकॉर्ड उच्च स्तर छू लिया था, जिसने निवेशकों को 72% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। 

बाबा वेंगा: एक रहस्यमय जीवन

जिनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था। वह जन्म से नेत्रहीन नहीं थीं। महज़ 12 साल की उम्र में एक भयंकर तूफान ने उनकी आँखों की रोशनी छीन ली। ऐसा माना जाता है कि इसी त्रासदी के बाद उन्हें भविष्य देखने की दिव्य शक्ति प्राप्त हुई। 1980 के दशक तक, वह बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्ध हो गईं। अपने निधन (1996) तक, उन्होंने युद्धों, महामारियों (जैसे COVID-19 की तरह एक बीमारी), प्राकृतिक आपदाओं, और यहाँ तक कि भविष्य की तकनीक (जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता - AI) के उदय को लेकर भी कई सनसनीखेज भविष्यवाणियां की थीं।

महत्वपूर्ण चेतावनी: आस्था से अधिक है विवेक

किसी भी निवेश का निर्णय लेते समय, अंधविश्वास या रहस्यमय भविष्यवाणियों को आधार नहीं बनाया जाना चाहिए। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के सही होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। सोने में निवेश करने से पहले, अपनी तरफ से गहन शोध (Research) ज़रूर करें और हमेशा एक प्रमाणित वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श लें। भविष्य का सही मार्ग तर्क और विश्लेषण से ही तय होता है, न कि केवल किंवदंतियों से।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M