बाबा रामदेव चलाएंगे द्रंग में बनने वाला Liquid नमक का कारखाना (Watch Video)

Monday, Jan 22, 2018 - 05:21 PM (IST)

मंडी(नीरज): मंडी जिला के द्रंग में 300 करोड़ की लागत से लगने वाले लिक्विड नमक के कारखाने को बाबा रामदेव पतंजलि के माध्यम से पीपीपी मोड़ के जरिए चलेगा। जिसकी जानकारी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने दी है। सोमवार को उन्होंने द्रंग स्थित हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड द्वारा निकाले गए चट्टानी नमक की बिक्री का शुभारंभ किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर के उन्हें सूचना दी कि भारत सरकार यहां पर 300 करोड़ की लागत से लिक्विड नमक का कारखाना लगाने जा रही है। दरअसल हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड की आर्थिक स्थिति अभी फिलहाल कुछ सही नहीं है। जिसके चलते कारखाने को पीपीपी मोड़ के तहत चलाने पर विचार चल रहा है। राम स्वरूप ने कहा यह नमक औषधीय गुणों व सेहत  के लिए बड़ा लाभकारी है।  पतंजलि भविष्य में यहां पर इस कारखाने को लगाकर लिक्विड नमक का उत्पादन शुरू कर सकती है।  

 
पाकिस्तान से आयात को बंद किया जाएगा
ऐसे में योगगुरू बाबा रामदेव का भी इसके संचालन में सहयोग लिया जाएगा। वह जल्द ही इस संदर्भ में योगगुरू बाबा रामदेव के साथ मुलाकात भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर एसपी बंसल ने बताया कि चट्टानी नमक को वह खुद ही निकालेंगे और बेचेंगे जबकि लिक्विड नमक के कारखाने को पीपीपी मोड़ के तहत चलाने पर विचार चल रहा है। अभी इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है और उसके बाद ही इसपर आगामी प्रक्रिया पर कार्य हो पाएगा। उन्होंने साफ-साफ कहा कि पीपीपी मोड़ ओपन टैंडर के तहत किया जाएगा। वहीं द्रंग स्थित नमक खान से नमक की बिक्री शुरू होने से देश को इसका लाभ मिलने वाला है। शुरूआती दौर में नमक को 5 से 9 रूपए प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा है। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि पूरे देश में यहां से नमक भेजा जाएगा और पाकिस्तान से आयात को बंद किया जाएगा।