विवादों वाले बाबा के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रशासन को दी ये चेतावनी

Thursday, Apr 27, 2017 - 04:56 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): साधुपुल में श्रीराम लोक मंदिर के हाई प्रोफाइल बाबा अमरदेव के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है। सैकड़ों की संख्या में सोलन के माल रोड पर चार पंचायतों के गांववासियों ने आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने बाबा को रावण, पाखंडी बाबा और आतंकवादी की उपाधि देते हुए उनको जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। गांववासियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्रियों की शह पर वह इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसलिए उन्होंने मंत्रियों समेत जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अपराधी बाबा जहां एक ओर मामला दर्ज कर सलाखों की पीछे डालना चाहिए था वहीं उसे आला नेताओं के इशारों पर वी आई पी की तरह रखा जा रहा है जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। 


प्रशासन को दी चेतावनी
उन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि अगर राम के भेष में छुपे रावण बाबा को अगर राम लोक भेजा जाता है और अगर वहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका प्रशासन जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा कि मन्दिर से सभी गांववासी गुजरते हैं और वह उन पर कभी भी हमला कर सकता है। इसलिए सभी गांव वासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर उनपर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो वह 2 मई को कंडाघाट में चक्का जाम करेंगे। बताया जाता है कि बाबा हमेशा सुर्ख़ियों में रहे हैं। जिसके पास से पांच अवैध तेंदुए की खाले पुलिस बरामद कर चुकी है। सरकारी और गांव की जमीन पर कब्ज़ा कर भव्य मन्दिर का निर्माण किया हुआ है। वहीं वह हिमाचल की मीडिया को भ्रष्टाचारी की उपाधि भी दे चुका है।