चैत्र मास मेले : 14 मार्च से 30 अप्रैल तक हथियारों पर प्रतिबंध, नहीं बजेंगे लाऊड स्पीकर और बैंड-बाजे
punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 11:45 PM (IST)
दियोटसिद्ध (सुभाष धीमान): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से आरंभ हो रहे चैत्र मास मेलों के लिए मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में उत्तरी भारत सहित देश के अन्य राज्यों व विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दरबार में माथा टेकने आते हैं। मेले के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर लिए हैं। इसी कड़ी में एक आदेश जारी करते हुए बड़सर के एसडीएम डाॅ. रोहित शर्मा ने बड़सर उपमंडल में 14 मार्च से 30 अप्रैल तक किसी भी तरह के हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि मेला ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। एक अन्य आदेश जारी करते हुए उन्होंने मंदिर परिसर, लंगर परिसर और न्यास कैंटीन नंबर एक से कैंटीन नंबर 2 तक के क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे और लाऊड स्पीकर इत्यादि पर भी 14 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रशासन की अनुमति बगैर नहीं लगेंगे लंगर : एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि मंदिर अधिकारी की अनुमति के बगैर निजी लंगरों पर भी पाबंदी रहेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा बारे किए पुख्ता प्रबंध : डीएसपी
इस संदर्भ में डीएसपी सचिन हिरेमठ का कहना है कि चैत्र मास के मेलों के दौरान भारी भीड़ और भक्तों को हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। हथियारों पर प्रतिबंध सुरक्षा कर्मचारियों को छोड़ सभी पर लागू रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here