बाबा बालक नाथ के दर बढ़ी श्रद्धालुओं की चहल-पहल

Monday, Mar 09, 2020 - 12:03 PM (IST)

शाहतलाई: बाबा बालक नाथ जी की तपोभूमि शाहतलाई में चैत्र मास के मेलों की तैयारियां जोरों से चली हुई हैं, साथ ही मेलों से पूर्व मंदिर में भारी संख्या में बाबाजी के भक्त आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाबा बालक नाथ जी की तपोभूमि शाहतलाई में 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मेले चलते हैं, जिनमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों व विदेशों से भी भक्तजन बाबाजी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। हालांकि चैत्र मास के मेलों को शुरू होने में एक सप्ताह शेष है लेकिन मेलों में बाहर से आने वाले दुकानदार शाहतलाई में पहुंचकर दुकान के लिए मनपसंद जगह ढूंढने लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला ऊना के मैड़ी में मेलों में आने वाले श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं, जिससे बाबाजी की नगरी में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है।

kirti