बाबा बालक नाथ के दर चढ़े 81,71,705 रुपए

Monday, Apr 15, 2019 - 10:18 AM (IST)

शाहतलाई : बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई में एक माह तक चले वाॢषक चैत्र मास के मेले रविवार को सम्पन्न हो गए। हालांकि चैत्र मास के मेले शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए लेकिन इस दौरान एक 14 वर्षीय छात्र की सरहयाली खड्ड में डूबने से मौत हुई जबकि बडग़ांव में एक टैंपो पलटने से करीब 2 दर्जन अमृतसर से आए श्रद्धालु घायल हो गए थे, शेष मेले बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। सहायक मेला अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मेले शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।

इस वर्ष मेले में चढ़ावे में भी वृद्धि दर्ज की गई जिसके अनुसार इस बार 14 मार्च से 14 अप्रैल तक 81,71,705 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ा जबकि वर्ष 2018 में इसी समय में यह आंकड़ा 75,81,207 रुपए का था। इस प्रकार चढ़ावे में 5,90,485 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यू.एस. डॉलर 10, कनेडियन डॉलर 220, ऑस्ट्रेलियन डॉलर 50, रीफिल 15, यूरो 10 व 80 ग्राम 230 मिलीग्राम चांदी भी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में चढ़ाई गई।
 

kirti