बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास का 25.50 करोड़ का बजट पारित

Friday, Feb 22, 2019 - 10:42 AM (IST)

बड़सर (वेद): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ न्यास दियोटसिद्ध की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. विशाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 25,50,88,670 रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया। बजट में मंदिर कर्मचारियों के वेतन पर 7,70,00,000, शिक्षण संस्थानों के वेतन पर 8,15,00,000, सुरक्षा कर्मियों के वेतन पर 1 करोड़, प्रशासनिक वेतन पर 18,00,000 और मेला अस्थायी कर्मचारियों के वेतन पर 8 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। हिस्सेदारों के लिए 93 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। कुल मिलाकर 17 करोड़ रुपए वेतन पर खर्च होंगे।

श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था करने के लिए 40 लाख का प्रावधान किया गया है। आॢथक सहायता के लिए 25 लाख, ऑडिट वकील की फीस के लिए 5 लाख, पूजा-धूप के लिए 6 लाख, विद्युत बिल जैनरेटर के लिए 60 लाख, आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी के लिए 6 लाख, पानी शुद्धिकरण के लिए 2 लाख व बच्चों के प्रावधान के लिए 5 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास दियोटसिद्ध के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. विशाल शर्मा ने बताया की 25 करोड़, 50 लाख, 88 हजार, 670 रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। बैठक में मंदिर अधिकारी ओ.पी. लखनपाल, न्यासी पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, सुरेश चौधरी, सुरेश कुमार, रमेश कुमार व पवन कुमार के अलावा अन्य ट्रस्टियों ने बैठक में भाग लिया। गौर करने योग्य बात यह है कि बजट का अधिकतर हिस्सा कर्मचारियों के वेतन पर खर्च कर दिया जाता है।
 

Ekta