B.Sc. Nursing की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने उम्मीदवार हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 07:52 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एससी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में 2376 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। विश्वविद्यालय ने परिणाम घोषित करने के साथ ही श्रेणीवार मैरिट सूची भी जारी कर दी है। 21 जुलाई को आयोजित हुई बी.एससी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में कुल 3575 उम्मीदवार बैठे थे। हिमाचल प्रदेश में स्थित एक सरकारी नर्सिंग कालेज तथा 21 निजी नर्सिंग कालेजों में बी.एससी. नर्सिंग 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश मैरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जे.एस. नेगी ने कहा कि बी.एससी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। काऊंसलिंग के लिए उम्मीदवार अपना मैरिट रैंक तथा काऊंसलिंग की तिथि देखने के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। 


19 से 23 अगस्त तक चलेगी काऊंसलिंग
बी.एससी. नर्सिंग में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया गया है। काऊंसलिंग प्रक्रिया 19 से 23 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगी। शैड्यूल के तहत काऊंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे आयोजित की जाएगी। काऊंसलिंग का शैड्यूल किन उम्मीदवारों को किस दिन काऊंसलिंग के लिए बुलाया गया है, उसकी सारी जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News