बी.एड. की काऊंसलिंग प्रक्रिया के पहले दिन दिखी अव्यवस्था

Tuesday, Oct 09, 2018 - 10:12 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोमवार से शुरू हुई निजी बी.एड. कालेजों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया के पहले दिन अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। पहले काऊंसलिंग प्रक्रिया तय समय पर शुरू नहीं हुई। इसके बाद काऊंसलिंग स्थल पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों को परेशानी झेलनी पड़ी। काऊंसङ्क्षलग प्रक्रिया शुरू होने का समय सुबह 10 बजे तय किया गया था लेकिन तय समय पर काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। बीते दिनों जारी किए गए काऊंसलिंग शैड्यूल में यह उल्लेख किया गया था कि काऊंसलिंग प्रक्रिया मानव संसाधन विकास केंद्र के गैस्ट हाऊस में होगी लेकिन सोमवार को यह काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के आई.आई.एच.एस. में आयोजित की गई।

आई.आई.एच.एस. में काऊंसलिंग प्रक्रिया के दौरान बैठने की उचित व्यवस्था न होने की वजह से उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों को आई.आई.एच.एस. के बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। आई.आई.एच.एस. में काऊंसलिंग स्थल पर न तो बैठने की उचित व्यवस्था थी और न ही किसी अन्य तरह की सुविधा दी गई। काऊंसलिंग के लिए आए उम्मीदवारों को पीने का पानी तक नहीं दिया गया।

kirti