B.Ed छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने दी राहत

Wednesday, May 24, 2017 - 12:44 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के निजी बीएड कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब छात्रों को अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। यानी इनको बढ़ी हुई फीस नहीं देनी पड़ेगी। हाल ही सरकार ने निजी बीएड कॉलेजों की फीस में बढ़ौतरी की थी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने 2015-17 सत्र में बढ़ी हुई फीस लागू न करने के आदेश जारी किए हैं। 


2017-19 के बीएड के नए बैच के छात्रों को देनी होगी बढ़ी हुई फीस
विभाग द्वारा जारी फरमान में बीएड के पुराने सत्र के छात्रों पर फिक्स स्ट्रक्चर ही लागू करने को कहा है और अगर कोई निजी या सरकारी कॉलेज छात्रों से ज्यादा फीस लेते हैं तो उन्हें वो फीस उनको वापस देनी होगी। हालांकि सत्र 2017-19 के बीएड के नए बैच के छात्रों को बढ़ी हुई फीस देनी होगी। अभी हाल ही में राज्य सरकार ने इसकी फीस 84,870 रुपए कर दी थी। इसके खिलाफ छात्र संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। वहीं विभाग के इस फैसले से निजी कॉलेजों को बड़ा झटका लगा है। विभाग के निदेशक डॉ. बीएल बिंटा ने कहा कि बीएड कॉलेज प्रशासन पुराने बैच के छात्रों से सालाना 38,335 रुपए फीस ही ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि 2015- 2017 के बैच पर 30 मई 2013 को जारी किया फिक्स स्ट्रक्चर ही लागू होगा।