बी.एड. की काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी

Sunday, Nov 12, 2017 - 11:04 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्र्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन संस्थान (इक्डोल) ने बी.एड. की काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी किया है। इस शैड्यूल के तहत शैक्षणिक सत्र 2017-19 की बी.एड. मैडीकल, नॉन-मैडीकल व कॉमर्स विषय की काऊंसलिंग 23 नवम्बर को होगी। इसमें सामान्य वर्ग में 49.50 फीसदी व अधिक अंक  प्राप्त करने वाले छात्रों और एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. वर्ग व शारीरिक रूप से विकलांग वर्ग में 44.50 फीसदी व अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों की काऊंसलिंग होगी। इसके साथ ही 23 नवम्बर को भी बी.एड. के आर्ट्स, बी.सी.ए. व बी.टैक. विषय के लिए काऊंसलिंग करवाई जाएगी। इसमें 60 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की काऊंसलिंग होगी।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी
24 नवम्बर को आर्ट्स, बी.सी.ए. व बी.टैक. विषय की दूसरे चरण की काऊंसलिंग  होगी। इसमें सभी वर्गों में 52 से 59.99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बुलाया गया है। आर्ट्स, बी.सी.ए. व बी.टैक. विषय के तीसरे चरण की काऊंसलिंग 25 नवम्बर को की जाएगी, जिसमें सामान्य वर्ग में 49.50 फीसदी से लेकर 51.99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. व शारीरिक रूप से विकलांग वर्ग में 44.50 फीसदी से 51.99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। बी.एड. की काऊंसलिंग प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की जाएगी। वहीं, 26 नवम्बर को अपात्र छात्रों को भी बुलाया गया है। इस दौरान इनके मामले भी देखे जाएंगे।