कोरोना संक्रमितों के ईलाज में मददगार साबित हुई आयुष किट

Friday, Sep 18, 2020 - 02:06 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : कोरोना संक्रमित रोग के इलाज में आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार की गई आयुष किट मददगार साबित हो रही है। सिरमौर जिला में बड़ी संख्या में आयुष किट से संक्रमितों की सेहत में तेजी से सुधार हुआ है। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर आरके परुथी ने कहा कि शुरुआती चरण में चौथे फॉलोअप सैंपल के बाद कोरोना संक्रमित लोग रिकवर हो रहे थे मगर जब से आयुष किट का सेवन कोरोना संक्रमितों द्वारा किया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। अधिकतर लोग पहले फॉलोअप सैंपल में ही रिकवर हुए है। उन्होंने कहा कि आयुष किट जिला में महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही थी हिम ईरा की दुकानों पर भी अब आयुष किट सस्ती दरों पर मिल पाएगी। 

डीसी ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं खासकर जिला के पांवटा साहिब में संक्रमितो की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है क्योंकि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से अनावश्यक बाहर ना निकले और मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
 

prashant sharma