आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ देगा CM राहत कोष में 5 लाख

Sunday, Aug 12, 2018 - 04:23 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश राज्य आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ का सम्मेलन सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुआ, जिसमें आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विनोद शर्मा ने की। महासंघ ने जहां प्रदेश सरकार का प्रारम्भिक वेतनमान बढ़ाने पर आभार जताया है वही मांग की है कि फार्मासिस्टों से जुड़ी वेतन विसंगतियों को सरकार जल्द दूर करें। 

महासंघ ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट कर्मचारियों की अनदेखी के आरोप लगाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जयराम सरकार जल्द आयुर्वेदिक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि महासंघ ने महासंघ जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 5 लाख भी दान करेगा।
 

Ekta