मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखने वाले चिकित्सक हो जाएं सावधान

Sunday, Sep 15, 2019 - 01:16 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): जिला आयुर्वैदिक हैल्थ सैंटरों में विभिन्न बीमारियों की दवाइयां होने के बावजूद चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाइयां नहीं लिख सकते। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखता है तो मरीज उनकी शिकायत जिला आयुर्वैदिक अधिकारी से कर सकते हैं। जिला आयुर्वैदिक अधिकारी से शिकायतकत्र्ता मरीजों का नाम गुप्त रखा जाएगा। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता मरीज ए.एच.सी. में अंकित जिला आयुर्वैदिक अधिकारी सहित अन्य उच्च चिकित्सक अधिकारियों के नंबरों पर फोन पर या लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

उधर, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डा. कुलदीप बरवाल ने बताया कि जिला कांगड़ा में 247 आयुर्वैदिक हैल्थ सैंटर, 55 स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान व 6 आयुर्वैदिक अस्पताल हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वैदिक विभाग द्वारा जिला की ए.एच.सी. में एक सप्ताह पहले लगभग 50 विभिन्न दवाइयों की खेप वितरित कर दी है और दूसरी खेप भी विभाग द्वारा जल्द ए.एच.सी. में पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी अभी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि फिर भी ए.एच.सी. में दवाइयां होने के बावजूद चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

kirti