आयुर्वेद अस्पताल को बनाया कोविड अस्पताल, पर अब तक नहीं लगाए कोई उपकरण : विप्लव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 11:53 AM (IST)

देहरा (ब्यूरो): उपमंडल देहरा की बदतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा पर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने प्रदेश सरकार को समय रहते उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। कांग्रेस नेत्री विप्लव ठाकुर ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में उपमंडल देहरा के बाशिंदों को हो रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है। जारी अपने वक्तव्य में विप्लव ठाकुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर राजनीतिक अनुभवहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी को लेकर घंटियां बजाने व दीपक जलाने तक ही सीमित रही। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के टोने-टोटकों से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है।

विप्लव ठाकुर ने कहा कि उपमंडल देहरा में आयुर्वेद अस्पताल को कोविड अस्पताल की मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरजोर ढंग से उठाने के बाद प्रदेश की सरकार ने आधे-अधूरे कदम तो उठाए, लेकिन धरातल पर कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए अभी तक किसी भी तरह के चिकित्स्क उपकरण और दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 20 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल बनाने की योजना राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं होने के कारण प्रदेश सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News