खारा के जंगल में TD की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

Sunday, Jan 06, 2019 - 04:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): वन परिक्षेत्र की खारा ब्लॉक की झारा बीट (टोका) में टी.डी. की आड़ में लगभग 2 दर्जन पेड़ काटे गए,  जिनमें अधिकतर हरे पेड़ हैं। यही नहीं, पेड़ भी ओवरसाइज में काटे गए जोकि लगभग 16 से 18 फुट मोटे हैं जबकि टी.डी. के लिए सूखे पेड़ देने का प्रावधान है और ज्यादा से ज्यादा 7 से 8 फुट मोटे पेड़ दिए जा सकते हैं। न जाने  पांवटा वन विभाग के अधिकारी टी.डी. की लकड़ी लेने वाले व्यक्तियों पर इतने क्यों मेहरबान हैं। जंगल से हरे व ओवरसाइज के पेड़ काटने में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत नजर आ रही है। यही नहीं, मौके पर कटे हुए पेड़ मार्क भी नहीं किए गए हैं, ऐसे में कई पेड़ अवैध कटान भी हो सकते हैं।

शिकायत मिलने पर वन विभाग ने शुरू की जांच

गुलाबगढ़ गांव में टी.डी. के दिए गए ज्यादातर पेड़ ओवरसाइज हैं। कुछ टी.डी. आवेदनकर्ता मौके पर मकान निर्माण सामग्री आदि की शर्त को भी पूरा नहीं करते। कुछ ने टी.डी. की मिली लकड़ी को बेच भी दिया है। यद्यपि सारा मामला जांच का विषय है। वहीं जब डी.एफ.ओ. कुणाल इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इस बारे में हमारे पास शिकायत आई है और हम जांच शुरू कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ है तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Vijay