संतुलित आहार लेने से कम होता है कुपोषण और अनीमिया

Saturday, Sep 26, 2020 - 10:27 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत वृत्त भड़ोली कलां के गांव ढोलग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के उपप्रधान बक्शी राम चौधरी व बीडीसी सदस्य विजया कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता जय सिंह व शंकुतला देवी ने 26 किशोरियों व गांव की एक महिला का एचबी, शुगर, बीपी व वजन इत्यादि जांचा।

कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षिका राज धीमान ने पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य कुपोषण और अनीमिया को कम करना है और इसको कम करने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जय सिंह ने कोरोना वायरस, डेंगू व स्क्रब टाइफस से बचाव हेतु तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा योजना व साप्ताहि आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Vijay