सिंगल यूज प्लास्टिक निष्पादन को लेकर लोगों में जागरूकता, जमा करवाया अढाई क्विंटल कचरा (Video)

Monday, Dec 23, 2019 - 03:49 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निष्पादन को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। वहीं प्लास्टिक के खात्मे को लेकर प्रशासनिक अमला भी गंभीर है। करीब 60 हजार से अधिक की आबादी नाहन शहर की अगर बात की जाए तो अभी तक यहां शहर के लोग लगभग अढाई क्विंटल से भी अधिक सिंगल यूज़ प्लास्टिक नगर परिषद के पास जमा करवा चुके हैं। सरकार के निर्देशों के बाद नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक ₹75 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है। 

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि अभी तक ढाई क्विंटल प्लास्टिक खुद नगर परिषद के कार्यालय में आकर लोग जमा करवा चुके है जिसकी एवज में इन लोगों को करीब 18 हजार रुपए की राशि नगर परिषद द्वारा दी गई है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद ना केवल अपने कार्यालय में बल्कि लोगों के घर में जाकर भी सिंगल यूज प्लास्टिक ले रही है।

Edited By

Simpy Khanna