कुल्लू-मनाली सड़क पर रात के समय सफर से बचें, कभी भी हो सकता है हादसा

Sunday, Jul 29, 2018 - 01:37 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते ब्यास नदी व अन्य सहायक नालों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। जिसके चलते एक बार फिर ब्यास अपने रौद्र रूप में है। वहीं जिला प्रशासन ने रात के समय कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी है। वहीं उपायुक्त ने स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि कुल्लू, भुंतर, पतलीकूहल व रामशिला के आसपास बहुत से लोग ब्यास के किनारे पर झुग्गी-झोंपड़ी लगाए बैठे हैं। प्रशासन की ओर से भी इन लोगो को वहां से हटने के निर्देश जारी किए गए है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए है। 


उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि ब्यास किनारे सेल्फी न लें। वहीं, 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते उझी घाटी में ठंड हो गई है। शाम ढलते यहां अन्य क्षेत्रों में भी लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। उधर, उपायुक्त यूनुस ने बताया कि बारिश के तेज होने के बाद यहां जिलाभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और ब्यास नदी  का पानी काफी बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी नदी के किनारे न जाए। साथ ही किसी भी दुर्घटना पर प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दे ताकि राहत कार्यो को अंजाम दिया जा सके।

Ekta