अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल में एवलांच, एक घंटा बंदा रहा मनाली-केलांग मार्ग

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:48 PM (IST)

मनाली (सोनू): अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल में आज शाम लगभग 5 बजे एवलांच आ गया। हालांकि जिस समय एवलांच आया उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था जिस कारण कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है। एवलांच आने से अटल टनल से एक घंटा ट्रैफिक बंद रहा। बीआरओ ने एवलांच को हटाकर मार्ग बहाल किया और मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू की। पर्यटकों के लिए अभी अटल टनल बंद रखी हुई है। गत दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद मनाली-केलांग मार्ग पर हालांकि छोटे वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी नहीं खुला है।

मनाली-केलांग मार्ग पर अटल टनल के रास्ते में 15 से अधिक एवलांच प्वाइंट चिन्हित हैं जिस कारण बर्फबारी के बाद सफर जोखिम भरा है। इनमें कुछ स्थानों पर बीआरओ एवलांच विरोधी सुरंगें भी बना रहा है। बीआरओ अधिकारी ने बताया कि एवलांच से बंद हुए मार्ग को बहाल कर दिया गया है। बीआरओ चीफ इंजीनियर केपी पुरुशोथमन ने बताया कि हिम तथा अवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) की मदद से अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही जारी रखने के प्रयास किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News