कुल्लू में बढ़ा ऑटो का किराया, 10 रुपए शुल्क में हुई वृद्धि

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 04:49 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू के मुख्यालय में चल रहे ऑटो चालकों ने अपने किराये में वृद्धि की है। वही, परिवहन विभाग को भी इसकी सूचना दी है। अब ऑटो में सफर करने वाले लोगो को 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित ऑटो यूनियन के कार्यालय में कुल्लू ऑटो यूनियन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजकुमार द्वारा की गई तो वहीं बैठक में ऑटो चालकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि के चलते अब ऑटो का किराया बढ़ाया जाए। वही ऑटो चालकों की मांगों के बारे में भी एक मांग पत्र आरटीओ कुल्लू को सौंपा गया। 
PunjabKesari
कुल्लू ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि कोरोना काल में भी ऑटो चालकों ने कम किराए में ही लोगों को सुविधा दी और उस दौरान भी लोगों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डाला गया। लेकिन आज के समय में पेट्रोल के दाम काफी बढ़े हुए हैं और पेट्रोल के दामों में भी कोई कमी नहीं आई। जिसके चलते मजबूरी में अब ऑटो चालकों को किराया बढ़ाना पड़ रहा है। वहीं ऑटो चालकों को पेश आ रही अन्य समस्याओं के बारे में भी आरटीओ कुल्लू को एक मांग पत्र दिया गया है। ऑटो यूनियन कुल्लू के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि ऑटो यूनियन ने निर्णय लिया है कि अब सवारियों से 10 रूपए अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा। वहीं उन्होंने सवारियों से भी आग्रह किया है कि वे ऑटो में सवार होने से पहले ऑटो चालक से किराया जरूर तय कर ले। गौर रहे कि कोरोना काल के दौरान आॅटो चालकों का कारोबार लंबे समय तक बंद रहा और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए अब ऑटो चालकों ने अपने किराए में 10 रूपए की वृद्धि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News