ऊना के गबरू ने बनाया बैटरी से चलने वाला Auto, खासियत जान रह जाएंगे हैरान (Video)

Monday, Jun 25, 2018 - 01:49 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिला के गांव रक्कड़ कालोनी निवासी विपिन धीमान ने हाल ही में बैटरी से चलने वाला ऑटो तैयार किया है। बी.टैक कर चुके विपिन का दावा है कि एक बार बैटरी चार्ज करने से यह ऑटो 100 से 150 किलोमीटर तक चलता है। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए और करीब 1.10 लाख की लागत से इस ऑटो को तैयार किया गया है। विपिन का कहना है कि यह सारा ढांचा उन्होंने खुद तैयार किया है। इसमें उसने किसी की कोई मदद नहीं ली है।


उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि भविष्य में बैटरी को चार्ज न करना पड़े बल्कि स्वचालित बैटरी चार्ज हो। उनका प्रयास है कि सोलर सिस्टम से इसे चलाया जा सके ताकि इससे कोई प्रदूषण न फैले। उन्होंने कहा कि उनकी इंडस्ट्री डिपार्टमैंट में भी बात चल रही है। यदि उन्हें परमिशन मिल गई तो हिमाचल में बैटरी से चलित ऑटो को बढ़ावा दिया जाएगा।

Vijay