ऑटो चालक यूनुस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, महिला को लौटाया दस्तावेजों से भरा बैग

Saturday, Mar 13, 2021 - 10:38 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां के लोग भी भोले-भाले और ईमानदार हैं। सैंकड़ों ऐसे उदाहरण हैं जब लोगों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इसी कड़ी में भुंतर में ऑटो रिक्शा चला रहे यूनुस खान ने एक बार फिर जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है। शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे जब ऑटो चालक यूनुस कुल्लू सवारी छोड़कर वापस आ रहे थे तो नेचर पार्कमौहल में उन्होंने शमशी निवासी सुनीता बोध व उनकी दीदी शीतल बोध को उनके घर तक छोड़ा। शीतल बोध जरूरी दस्तावेजों से भरे बैग को ऑटो में ही भूल गईं और उसके बाद उन्होंने भुंतर ऑटो यूनियन के प्रधान प्रेमवर्धन को इसकी जानकारी दी।

बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, ट्रैवल कार्ड, विजय बैंक का एटीएम कार्ड और 1,000 रुपए की राशि भी थी। प्रेमवर्धन यूनुस के साथ तुरंत शमशी की सुनीता बोध के घर पहुंचे और उनको बैग लौटा दिया। बैग को देखकर सुनीता बोध की खुशी का ठिकाना न था। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में आज भी ईमानदारी बची हुई है।

Content Writer

Vijay