E-Taxi के विरोध में सड़कों पर उतरे ऑटो चालक, HRTC के खिलाफ निकाली भड़ास

Thursday, Apr 19, 2018 - 03:46 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर में ऑटो चालक ई टैक्सी के विरोध में सड़कों पर उतरे। उन्होंने वीरवार को एक दिन की हड़ताल आयोजित की। इस दौरान शहर भर के करीब 300 ऑटो चालकों ने अपनी सेवा बंद रखी और ढालपुर में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही इस मामले को लेकर यूनियन ने उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा। 


प्रधान राजकुमार ठाकुर ने कहा कि शहर में करीब 300 ऑटो चालक यह काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। एचआरटीसी ने रामशिला से लेकर शास्त्रीनगर तक ई टैक्सी को चलाया है, जिसके चलने से ऑटो चालकों पर असर पड़ रहा है। उनकी मांग है कि ई टैक्सी सेवा को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी  चालकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आने वाले दिनों में फिर से हड़ताल करेंगे। 
 

Ekta