कुल्लू दशहरा : ऑडिशन में उत्तीर्ण होने वाले कलाकार ही दे पाएंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 08:04 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के जरिये होगा। ऑडिशन में सक्षम पाए गए कलाकारों को उत्सव में प्रस्तुतियों का मौका मिलेगा। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ कलाकारों के चयन के लिए स्वर परीक्षा ऑडिशन का कार्यक्रम 30 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक संपन्न किया जाएगा। 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिला कुल्लू के कलाकारों की परीक्षा ली जाएगी।
3 तथा 4 अक्तूबर को अन्य जिलों के कलाकारों के लिए ऑडिशन होंगे, वहीं 5 अक्तूबर को उन कलाकारों के लिए ऑडिशन होंगे जो पूर्व में तय तिथियों पर नहीं पहुंच पाएंगे। ऑडिशन के जरिये श्रेष्ठ कलाकारों की सूची तैयार की जाएगी तथा इसमें उत्तीर्ण होने वाले कलाकार ही दशहरा उत्सव में लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में दशहरा कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑडिशन का निर्णय लिया गया था।
दशहरा उत्सव के लिए कलाकेंद्र में होगी वाटरप्रूफ व्यवस्था
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान कलाकेंद्र में बैठने की प्रबंध व्यवस्था पर कमेटी की बैठक परिधि गृह में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि इस बार दशहरे में गत वर्ष से अधिक बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सदस्यों तथा अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठने के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था करने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कला केंद्र को वाटरप्रूफ व्यवस्था से ढकने के निर्देश भी दिए ताकि वर्षा की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पड़े। उन्होंने कहा कि कलाकेंद्र को वाटरप्रूफ करके यहां की ड्रेनेज व्यवस्था को भी सुचारू किया जाना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here