बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव : पहली संध्या में सुजाता मजूमदार व संजीव दीक्षित के गानों पर झूमे दर्शक

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 12:33 AM (IST)

बैजनाथ (सुरिंद्र/गौरव): राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ की पहली संध्या पर सुजाता मजूमदार, संजीव दीक्षित, अंकित राजपूत, सावन जरयाल व साहिल सूद के नाम रही। सुजाता मजूमदार ने मंच पर आते ही बॉलीवुड और पंजाबी गाने गाकर सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। बॉलीवुड एवं पहाड़ी गायक संजीव दीक्षित ने मंच संभालते ही नॉन स्टॉप पहाड़ी नाटियां गाकर अपनी खूबसूरत गायकी से वाहवाही लूटी। गायक सावन जरयाल, पार्श्व गायक अरविंद राजपूत ने भी दर्शकों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहली सांस्कृतिक संध्या में बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी और बीडीसी अध्यक्ष राधा देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि करीब 7 बजे पंडाल में पहुंचे और कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम सलीम आजम ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर ये होंगे कलाकार 

दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर इंडियन आइडल रनरअप अनुज शर्मा, ममता भारद्वाज, ईशांत भारद्वाज, डोनी राणा, धीरज शर्मा तथा पटियाला कला मंच के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। एंकर आसीम शर्मा तथा सीमा ने खूबसूरती से मंच संचालन किया।

नहीं आए ठाकुर दास राठी

नॉटी किंग ठाकुर दास राठी ने कहा कि वह 7 बार बैजनाथ में बतौर स्टार नाइट कार्यक्रम प्रस्तुत करके गए हैं लेकिन इस बार उन्हें प्राइम टाइम में समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचली होने के नाते वह अपने सम्मान को लेकर समझौता नहीं करेंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News