शिमला की ऑकलैंड टनल खस्ताहाल, प्रशासन नहीं ले रहा सुध (Video)

Saturday, Nov 10, 2018 - 07:15 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला के लक्कड़ बाजार में 4 साल पहले बनी ऑकलैंड टनल बदहाल हो गई है। टनल के अंदर इंटरलॉक टाइलें लगाई गईं थीं जो उखड़ गई हैं, जिसके चलते टनल के अंदर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। गड्ढों में पानी भर जाता है। इस कारण टनल से गुजर रही गाडिय़ों से सारा पानी लोगों के ऊपर गिरता है, ऐसे में लोगों को टनल के फुटपाथ पर भी चलना मुश्किल हो रहा है। 4 साल पहले बनी इस टनल के निर्माण पर भी  सवाल उठ रहे हंै। टनल का फुटपाथ भी टूट गया है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है लेकिन न तो नगर निगम ने कोई ध्यान दिया और न ही लोक निर्माण विभाग ने, जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

टनल से आते-जाते हैं हजारों लोग
टनल से हजारों लोगों का आना-जाना होता है लेकिन टनल की इस अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली विद्यार्थी भी इसी टनल से बस स्टैंड पहुंचते हैं लेकिन फुटपाथ की टूटी रेलिंग के कारण विद्यार्थी चलने के लिए सड़क का प्रयोग करते हैं। गड्ढे पड़े होने के कारण टनल के अंदर से वाहनों को निकलने में समय लग रहा है, लेकिन विभाग शायद तब जागे जब कोई बड़ा हादसा हो जाए। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि टनल के अंदर सड़क की हालत को सुधारा जाए। लोगों का कहना है कि गड्डों की वजह से पानी उन पर गिरता रहता है। कई बार लोक निर्माण विभाग को शिकायत भी की गई लेकिन  इस टनल की कोई सुध नही ले रहा है।

Vijay